Friday, April 19, 2024
Homeमहराजगंजडीएम व एसपी ने होली व पंचायत चुनाव को लेकर शराब कारोबारियों...

डीएम व एसपी ने होली व पंचायत चुनाव को लेकर शराब कारोबारियों को जारी किया गाइडलाइन

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – मंगलवार को डीएम व एसपी ने कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव व होली पर्व को लेकर शराब के होलसेल व फुटकर शराब विक्रेताओं के साथ बैठक की ।

इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि अगर आपके गांव के आस पास कोई बिना लाइसेंस के शराब बेच रहा है तो आप सभी लोग इस बात की जानकारी आबकारी विभाग या पुलिस प्रशासन को तत्काल दें जिससे कार्रवाई कर उसे रोका जा सके ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी शराब विक्रेताओं को अवगत कराया कि आप लोग यह भी देखें कि जो आप लोगो को शराब की सप्लाई की जा रही है वह ठीक से आ रही है की नही। शासन ने जो समय सीमा निर्धारित किया है उसके निर्देश एवं मानक का अनुपालन करें और कहा कि दुकान पर सीसी टीवी कैमरा लगवाएं और रेट लिस्ट भी लगा कर रखें।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि देशी , अंग्रेजी तथा बीयर किसी भी वेयक्ति को स्टाक में रखने के लिए न दिया जाय । पंचायत चुनाव में शराब का प्रचलन बहुत अधिक होता है तथा होली के त्यौहार में भी लोग स्टॉक करते हैं । ऐसे में आप सभी को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img