Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर लगी परीक्षार्थियों की लंबी कतारें।

बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर लगी परीक्षार्थियों की लंबी कतारें।

दो पालियों में हुई परीक्षा पाली सुबह 9 से 12 ,अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक

दबंग भारत न्यूज़ :- उत्तर प्रदेश रविवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर लम्‍बी कतारें लगीं। इस दौरान किसी को सोशल डिस्‍टेंसिंग का ख्‍याल नहीं रहा रखा गया

परीक्षा देने सुबह ही पहुंचे छात्र-छात्राओं ने शुरू में तो लाइन लगाई लेकिन बाद में भीड़ की शक्‍ल में परीक्षा केंद्रों के गेट पर चस्‍पा लिस्‍ट में अपने बैठने की जगह देखी। इसके बाद वे इसी तरह परीक्षा देने केंद्रों के अंदर गए। 

केंद्र और अभ्यर्थी
जिला    केंद्र    अभ्यर्थी
गोरखपुर    52    25,799
कुशीनगर    07    2100
देवरिया    09    2700

दो पालियों में हुई परीक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक। अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले केंद्र पर बुलाया था लेकिन ज्‍यादातर परीक्षार्थी सुबह बहुत जल्‍दी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img