Friday, March 29, 2024
Homeमहराजगंजऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया

ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया

आज नगर पालिका परिषद की अहम भूमिका से ऑक्सिजन जनरेटर प्लांट का स्थापना किया गया

महराजगंज जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना महामारी उपचार हेतु ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन सांसद पंकज चौधरी द्वारा किया गया । कोविड महामारी के नियंत्रण में नगर पालिका परिषद महराजगंज के द्वारा तीन सौ बीस एल पी एम ऑक्सिजन जेनरेटर प्लांट का सांसद  पंकज चौधरी द्वारा जनप्रतिनिधि पनियरा विधायक व प्राकलन समिति सभापति  ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक  जयमंगल कन्नौजीया, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल की मौजूदगी में फीता काट कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोविड महामारी के आकस्मिक आ जाने के कारण आम जन में संक्रमण की स्थिति विकट हो गई जिससे जन जीवन को बचाने में प्रशासन सहित जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा ऑक्सिजन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी ,गोरखपुर से जन प्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा ऑक्सिजन की उपलब्धता कराई गई, जिससे मरीजो के उपचार में आसानी हुई और जाने भी बचाई गई।आज नगर पालिका परिषद की अहम भूमिका से ऑक्सिजन जनरेटर प्लांट का स्थापना किया गया । जिससे आने वाले समय मे मरीजो के उपचार हेतु उपयोग में लाया जाएगा।इसके लिए जिला प्रशासन सहित नगर पालिका परिषद को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img