Thursday, March 28, 2024
HomeकरियरRRB JE Recruitment 2019: रेलवे में निकली 14000 से ज्यादा भर्तियां, जानें...

RRB JE Recruitment 2019: रेलवे में निकली 14000 से ज्यादा भर्तियां, जानें सभी जरूरी बातें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 14033 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। ये नियुक्तियां देशभर के 21 रेलवे बोर्ड के जरिये होंगी। 

इनमें सबसे अधिक जूनियर इंजीनियर के 13034 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं जूनियर इंजीनियर (आईटी) के लिए 49 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिटेंडेंट के लिए 456 पद और केमिकल असिस्टेंट के लिए 494 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू होगी।

अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। उम्र सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष तय की गई है। सामान्य श्रेणी और ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 250 रुपये है।  

कैसे करें आवेदन:

इन पदों के लिए आवेदन रेलवे रिक्रूटमेंट की वेबसाइट से किया जा सकेगा। आरआरबी की रीजनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर भी भर्ती का लिंक दिया जाएगा। उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।

आवेदन शुल्क:इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है।

Sources :- Hindustan News

Leave a Reply

Must Read

spot_img