Thursday, March 28, 2024
Homeमहराजगंजविज्ञान प्रदर्शनी एवं बालमेले का हुआ आय़ोजन मेधावी भी हुए सम्मानित।

विज्ञान प्रदर्शनी एवं बालमेले का हुआ आय़ोजन मेधावी भी हुए सम्मानित।

भिटौली / महराजगंज


घुघुली क्षेत्र के डॉक्टर रामजतन सामाजिक शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रदूषण समस्या, सौरमंडल, स्मार्ट सिटी, सोलर सिस्टम एंड माहेश्वर सूत्र, मानव शरीर का पाचन तंत्र एवं सर्वोच्च न्यायालय का बहुत ही उत्कृष्ट रूप से प्रोजेक्ट बनाया गया था। इसके अतिरिक्त रंगोली, चाट फुलकी ,काफी एवं फल के भी बहुत ही मनोरम स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के युवा नेता एजाज खान एवं सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अजीत ,अनुराग, आकांक्षा, रितिका ,महक ,सुग्रीव चौधरी ,नूरी खातून आदि छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।

अपने संबोधन में एजाज खान ने कहा की प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, मेहनती लोग हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी, अनिल मणि, सुग्रीव प्रसाद जायसवाल, प्रधानाचार्य इंजीनियर सच्चिदानंद, पंकज कुमार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, इमरान खान ,अरुण जायसवाल, नागेंद्र, देवेंद्र, जेपी चौहान, राम भवन ,आराधना ,निवेदिता, राजनंदिनी ,रिफत ,संध्या आदि लोग मौजूद रहे अंत में प्रधानाचार्य इंजीनियर सच्चिदानंद ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर सब का आभार जताया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img