Friday, March 29, 2024
Homeबिजनेसबाजार में भारी तबाही, सेंसेक्स 2919 अंक टूटा, निफ्टी 9600 के नीचे...

बाजार में भारी तबाही, सेंसेक्स 2919 अंक टूटा, निफ्टी 9600 के नीचे बंद

विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़कर बाकी यूरोप से लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने से दुनिया भर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तबाही आ गई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2919.26 अंक (-8.18%) गिरकर 32,778.14 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 868.25 (-8.30%) अंक गिरकर 9,590.15 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए।  संभवतः यह एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img