Tuesday, April 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशउन्नत खेती के लिए फसल चक्र अपनाएं किसान

उन्नत खेती के लिए फसल चक्र अपनाएं किसान

महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड के ब्लाक सभागार प्रांगण में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय कृषि सूचना तंत्र के सु²ढ़ीकरण एंव कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर विकास खंड के ब्लाक सभागार प्रांगण में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय कृषि सूचना तंत्र के सु²ढ़ीकरण एंव कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ लक्ष्मीपुर गिरिजा पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी में उपस्थित किसानों को कृषि के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि सलाहकार डा. ताहिर अली ने कहा कि फसल चक्र अपनाने से खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहती है। कृषि पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्होंने गेहूं की उन्नतिशील खेती कैसे किया जाए और भूमि शोधन, ¨सचाई, बोआई, बीज दर एंव बीज शोधन, समय व विधि, प्रमुख कीट, भूमि उपचार, एवं चूहों से फसल को कैसे बचाया जाए सहित सभी ¨बदुओं पर विस्तार पूर्वक किसानों को बताया। गोष्ठी में किसानों को किसान बीमा योजना की भी जानकारी दी गई। किसान मेला को तकनीकी सहायक मोहन प्रसाद, बीडीओ गिरिजा पांडेय ने भी किसानों को कृषि के बारे में जानकरी दी। इस मौके पर बीज भंडार प्रभारी अशोक कुमार, तकनीकी सहायक घनश्याम, सत्यप्रकाश, संदीप यादव, सुग्रीव प्रसाद, जयप्रकाश यादव, बद्री पटेल, राकेश, अशोक सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Sources :- Jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img