Thursday, April 25, 2024
Homeखेलविराट बने सबसे तेज 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के...

विराट बने सबसे तेज 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

खेल / दबंग भारत न्यूज़ – विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उपलब्ध की। विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 78वां रन पूरा किया। वैसे ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लिए। विराट ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिलाकर 22 हजार रन बनाए हैं।

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार, 18 हजार, 19 हजार, 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार रन बनाए हैं। इस मैच की बात करें तो विराट कोहली 87 गेंदों में 89 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विराट अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 71वें शतक से चूक गए। एक शानदार कैच ने उनकी पारी समाप्त कर दी। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img