Friday, April 26, 2024
Homeखेलवर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंचा भारत

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर पहुंचा भारत

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को गाबा टेस्‍ट में हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम किया

दबंग भारत न्यूज़ – अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई में टीम इंडिया ने 3 विकेट से गाबा टेस्‍ट जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था. इसके बाद से उसे इस मैदान पर कभी हार नहीं मिली थी |

ऑस्‍ट्रेलिया को गाबा टेस्‍ट में हराकर 2-1 से बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में नंबर एक पहुंच गई है. चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्‍ट की बात करें तो मेजाबन ने भारत ने सामने 328 रनों का लक्ष्‍य रखा था. जिसे शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा के बाद ऋषभ पंत की शानदार बल्‍लेबाजी के दम पर भारत ने जीत लिया. गिल ने 91, पुजारा ने 56 रन और पंत ने नाबाद 89 रन बनाए. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 336 रन ही बना पाई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान पर लगाम कस के रखा और 294 रन पर ऑल आउट कर दिया. इस तरह से ऑस्‍ट्रेलिया भारत को जीत के लिए 328 रन का ही लक्ष्‍य दे पाई, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया |

Leave a Reply

Must Read

spot_img